Lockdown 4.0 Guidelines : क्या आज से सैलून,पार्लर,स्कूल,जिम खुलेंगे, जानिए नए आदेश | वनइंडिया हिंदी

2020-05-18 907

In view of the rising outbreak of Corona virus in India, the National Disaster Management Authority (NDMA) issued an order on Sunday evening to prevent the outbreak of the epidemic, extending the lockdown period implemented across the country to May 31 for the fourth phase. In this sequence, new guidelines were issued by the Ministry of Home Affairs, which has given some relaxation. The central government has issued conditional permission to the inter-state bus services by issuing guidelines and also has allowed many shops to open.

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने रविवार शाम एक आदेश जारी कर महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन की अवधि को चौथे चरण के लिए 31 मई तक बढ़ा दिया है। इसी क्रम में गृह मंत्रालय की ओर से नई गाइडलाइंस जारी की गई जिसमें कुछ छूट दी है। केंद्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए अंतरराज्यीय बस सेवाओं को सशर्त अनुमति दे दी है साथ ही कई दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है।

#Lockdown4.0 #oneindiahindi